गांधी स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन
पीलीभीत। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला कल्याण विभाग क्रीड़ा विभाग के समन्वय से चल रहे तीन दिवसीय आत्म
सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
समापन के समय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति पूर्णिमा पांडे, क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार उपस्थित रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर माननीय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति पूर्णिमा पांडे द्वारा तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना की गई तथा इस तरीके के कार्यक्रम बालिकाओं को सशक्त करने हेतु हमेशा होते रहने की बात की गई ।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने छात्राओं को क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार , अध्यक्ष बाल कल्याण समिति पूर्णिमा पांडे ,संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक ,महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पांडे द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया क्रीड़ा अधिकारी ने प्रशिक्षण के अंतिम दिन बालिकाओं को सेफ्टी पिन, स्कूल बैग, पेन को हथियार के रूप में किस तरह से प्रयोग करना है इस बारे में विस्तार पूर्वक सिखाया साथ ही उनको बताया आत्म सुरक्षा के साथ-साथ खेलकूद को कैरियर के रूप में अपनाया जा सकता है ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पांडे व जिला समन्वयक जय श्री सिंह का विशेष योगदान रहा।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पूर्णिमा पांडे ,क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ,महिला कल्याण अधिकारी सुवर्णा पांडे ,संरक्षण अधिकारी मीनाक्षी पाठक परामर्शदाता मृदुला मिश्रा जिला समन्वयक जय श्री सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप मौर्य ,काउंसलर अभिषेक कुमार विद्यालय की अध्यापिका, आउटरीच मनोज उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें