लोस चुनाव में भाजपा नेता गुरुभाग सिंह पर दांव लगा सकती है भाजपा

तराई में रूठे सिखों को साधने और किसान आंदोलन के डेमेज कंट्रोल के लिए जिपं अध्यक्ष पति पर दांव लगा सकती है भाजपा

पीलीभीत। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर के पति व भाजपा नेता गुरभाग सिंह को प्रत्याशी बना सकती है। इसको लेकर श्री सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू कर दिया है। वे कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व हाईकमान के अन्य कई बड़े भाजपा नेताओं से भी मिल चुके हैं। माना जा रहा है कि तराई में सिखों को साधने के लिए गुरुभाग सिंह बेहतर विकल्प हो सकते हैं। वे सिख प्रत्याशी के रूप में पीलीभीत व आसपड़ोस के जिलों में किसान आंदोलन के डैमेज कंट्रोल के काम भी आ सकते हैं।


गुरभाग सिंह काफी समय से संघ व भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। उनके पिता सरदार भजन सिंह शुरुआती दौर से ही बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी से जुड़े रहे परंतु बाद में इन लोगों के बीच कुछ अनबन हो गई और गुरभाग सिंह भाजपा में जिला महामंत्री के रूप में काम करने लगे। पार्टी द्वारा उनकी अच्छी कार्यप्रणाली को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ग़ुरभाग सिंह की पत्नी डॉ दलजीत कौर को सौंपा गया। अब गुरभाग सिंह को लोकसभा प्रत्याशी और सांसद बनाकर पार्टी उन्हें और सम्मान दे सकती है।

माना जा रहा है कि पीलीभीत, शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी सहित आस पड़ोस के जिलों में किसान आंदोलन से भाजपा को काफी नुकसान हुआ है। किसान आंदोलन में सिख फार्मरों की संख्या सर्वाधिक थी, इसलिए इस डैमेज कंट्रोल को कम करने के लिए पार्टी सिख प्रत्याशी को उतारने पर भी विचार कर सकती है। माना जा रहा है कि गुरभाग सिंह ऐसे में बेहतर विकल्प हो सकते हैं। क्योंकि उनकी स्वच्छ छवि व काम करने का जुझारू अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में उनके अब तक के काम काफी अच्छे रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक सीधी पहुंच होने के कारण वे जनता के काम भी करवा पा रहे हैं। मुख्यमंत्री उन्हें खासा महत्व दे रहे हैं। बाइफरकेशन से हरदोई ब्रांच पटरी सहित कई मुख्य मार्गों को हाटमिक्स के रूप में मंजूरी दिलवाने को लेकर गुरभाग सिंह ने जहां रुतबा कायम किया है वहीं धार्मिक मान्यताओं से जुड़े प्रदेश के सबसे बड़े सरोवर भुगनइताल को अमृत सरोवर के रूप में गोद लेकर उन्होंने लोगों के दिलों पर राज करने का काम किया है। इस सरोवर पर 7 करोड़ के काम शुरू होने से 94 गांव में ग़ुरभाग सिंह की जयजयकार हो रही है। बेहतर कार्यप्रणाली को लेकर ही लोकसभा चुनाव में गुरभाग सिंह को भाजपा से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। गुरभाग सिंह का कहना है कि वे इसको लेकर प्रदेश व केंद्रीय नेताओं से लगातार सम्पर्क में हैं और उन्हें ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं जिसके बलबूते वे क्षेत्र में जनसंपर्क करके चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह का कहना है कि अभी लोकसभा प्रत्याशी के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है और अभी जनपद में किसी ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आवेदन फिलहाल नहीं किया है। फिर भी पार्टी व राजनैतिक हलकों में गुरभाग सिंह के एक प्रबल दावेदार के रूप में उभरने की चर्चा आम है और लोग इसके कई राजनैतिक निहितार्थ भी निकाल रहे हैं। जानकारों का कहना है कि सोशल मीडिया पर सक्रियता व काम करने के अंदाज व अन्य साधनों पर अगर पार्टी सर्वे कराती है तो गुरभाग सिंह स्वत: नंबर एक पर आ जाएंगे क्योंकि उनके पास इन सबके लिए अच्छी टीम है और वे सबसे समन्वय व मधुर सम्बंध बनाकर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000