
पीलीभीत के आशुकवि व वरिष्ठ पत्रकार सतीश मिश्र ‘अचूक’ को गणतंत्र दिवस पर मिला “पूरनपुर-रत्न”
मेरे लिए “भारत रत्न” जैसा ही है “पूरनपुर रत्न” : सतीश मिश्र
पूरनपुर। आज पीपुल्स अवेयरनेस सोशल सोसाइटी द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में विधायक श्री Baburam Paswan जी, जिलापंचायत अध्यक्ष पति श्री Gurbhag Singh जी व एसडीएम पूरनपुर श्री आशुतोष गुप्ता जी ने पीलीभीत के वरिष्ठ पत्रकार व आशुकवि सतीश मिश्र ‘अचूक’ को ‘पूरनपुर-रत्न” से सम्मानित किया। कई लोगों को श्री मिश्र के हाथों सम्मान दिलवाया गया। भोजपुरी एक्टर अफसर खान को पूरनपुर विभूषण सम्मान मिला जो उनके भाई अरशद खान ने अफसर खान की गैर मौजूदगी में लिया। वरिष्ठ पत्रकार सरफराज अहमद खान को पूरनपुर विभूषण से सम्मानित किया गया।
श्री Rehan Raza Khan जी व प्रधान श्री Faiyaz Khan जी आदि कमेटी के सभी पदाधिकारियों/आयोजकों का
आभार जताया गया। साबरी अहाते के सभी कार्यक्रम मनमोहक थे। इस लिंक से सजीव देख सकते हैं पूरा कार्यक्रम-
https://youtu.be/6ntCpxEJPpw
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें