बीडीसी उपचुनाव में घुँघचाई क्षेत्र के 2 बूथों पर डाले गए वोट

घुंघचाई। क्षेत्र पंचायत के उपचुनाव में 90% मतदान शांतिपूर्वक हुआ। उपचुनाव में भी लोगों में खासा जोश देखा गया। इस दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर के पुलिस और पीएसी तैनात रही।

पीठासीन अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बूथों का निरीक्षण किया। चुनाव में खड़े प्रत्याशी दमखम के साथ वोटरों को निकालते देखे गए। थाना क्षेत्र के गांव दिलावरपुर व मटेहना गांव की माधुरी देवी की मृत्यु के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य का पद रिक्त था जिस पर चुनाव गुरुवार को शुरू हुआ। पोलिंग पार्टी एक दिन पहले ही दो मतदान केंद्रों पर पहुंच गई थी और पुलिस ने शांति व्यवस्था को लेकर के फ्लैग मार्च निकाला था।

वार्ड नंबर 161 पर कुल मतदाता 1516 थे जिसमें दिलावरपुर बूथ पर 490 और मटेहना पोलिंग बूथ पर 482 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान अधिकारियों ने दोनों बूथो पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर के पीएसी बल के अलावा थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही दल बल के साथ मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000