पीलीभीत आइडियल : गायन की ओपन कटेगिरी में हर्षित सिंह रहे अब्बल
पीलीभीत : कस्तूरी में पीलीभीत आइडियल गायन में पुष्प इंस्टिट्यूट के हर्षित सिंह ओपन कटेगरी में प्रथम रहे उन्हे केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी जी ने पुरस्कृत किया-
समापन समारोह में हर्षित सिंह को गायन का मौका दिया गया। देखें वीडियो-
हर्षित सिंह माधोटाण्डा निवासी पत्रकार मुनिराज सिंह के भतीजे एवं गुनिराज सिंह के सुपुत्र हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें