“अचूक की मंचीय कविताएं” पुस्तक का हुआ विमोचन

“अचूक की मंचीय कविताएं” पुस्तक का हुआ विमोचन

-नगरपालिका परिषद सभागार में वितरित की गईं पुस्तकें

-कवि व पत्रकार सतीश मिश्र ने बाबा अमरनाथ की अर्पित की है अपनी आठवीं पुस्तक

पूरनपुर (पीलीभीत)। कवि व पत्रकार सतीश मिश्र ‘अचूक’ की आठवीं पुस्तक “अचूक की मंचीय कविताएं” का विमोचन नगर पालिका सभागार में हुआ। नगर पालिका चेयरमेन शैलेन्द्र गुप्ता ने पुस्तक की सराहना करते हुए रचनाकार को शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर पुस्तकों का वितरण मौजूद लोगों में किया गया।
नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार शाम को समाजसेवी संदीप खंडेलवाल द्वारा अपने जन्मदिन के सुअवसर पर आयोजित लाइव हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत पुस्तक का विमोचन नपा चेयरमेन शैलेन्द्र गुप्ता व देवनागरी उत्थान परिषद के अध्यक्ष पण्डित राम अवतार शर्मा जी द्वारा कई नगरजनों की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तक में समाज को दिशा देने वाली रचनाओं को स्थान दिया गया होगा। आठवीं पुस्तक के विमोचन हेतु उन्होंने रचनाकार को शुभकामनाएं दीं। पहली पुस्तक संदीप खंडेलवाल को भेंट की गई। उसके बाद मौजूद सभी लोगों को पुस्तक की प्रतियां भेंट की गईं। पुस्तक के रचनाकार सतीश मिश्र ने बताया कि पुस्तक की प्रथम प्रति बाबा अमरनाथ बर्फानी के श्री चरणों में 11 जुलाई को अर्पित कर दी थी और आज औपचारिक रूप से इस पुस्तक का विमोचन नगरपालिका दफ्तर में हुआ है। यहां उपरोक्त अतिथियों के अलावा हर्ष कुमार गुप्ता, पत्रकार नवीन अग्रवाल व कपिल गुप्ता, भाजपा नेता हर्ष प्रधान, सुषमा देवी, गोपाल मिश्रा, दिनेश भारती, धनन्जय मिश्रा, ब्रजेश गुप्ता, कन्हैया खंडेलवाल, रोहित मिश्रा, सुमित सचदेवा सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000