♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

घुंघचाई में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, सीओ ने दोनों पक्षों में कराई वार्ता

घुंघचाई। जमीनी विवाद को लेकर के मामले में सुलह समझौता कराने पहुंचे किसान यूनियन के नेता और महिलाओं के साथ पुलिस द्वारा अभद्रता की गई थी इसको लेकर के शुक्रवार को किसान यूनियन के कार्यकर्ता मंडी समिति में एकत्र हुए। वहां से थाने गेट पर पहुंचकर अपना विरोध जताते हुए थाना प्रभारी को हटाने की मांग की गई। थाने पहुंचे क्षेत्राधिकारी से दोनों पक्षों की वार्ता जब हुई तो जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही गई है। शाहबाजपुर ग्राम पंचायत के घनश्यामपुर मजरे में सुखदेव सिंह द्वारा एक जमीन पर धान की रोपाई की गई थी जिसे कुछ महिलाओं ने जबरन नष्ट कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी अभद्रता की गई। आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं के अलावा घटनाक्रम में मददगार रहे रामगोपाल वर्मा जो एक किसान संगठन के नेता हैं, को पुलिस ने लाकर  बैठा दिया जिससे खफा किसान यूनियन और राजनैतिक कार्यकर्ता घुंघचाई मंडी समिति एकत्र हुए और पंचायत करने के बाद सभी लोग दल बल के साथ थाने पहुंचे और थाने के गेट पर पुलिस प्रशासन  मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए घटनाक्रम में सम्मिलित रहे पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

इस लिंक से देखें वीडियो-

https://youtu.be/19QlVdBg_-4

मामले की भनक पर सीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने संगठन के नेता मनजीत सिंह सहित अन्य लोगों से बातचीत की और जिस कार्यकर्ता के साथ पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया उसे भी बैठाकर आमने-सामने बात कराई गई। दूसरे पक्ष को बुलाकर जमीन के कागजात देने को कहा गया। इस दौरान धरना प्रदर्शन में रामकुमार प्रजापति, जितेंद्र सिंह, बेनी राम, बालक राम, रामगोपाल, बबली देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी ने दोनों पक्षों के तर्कों की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। 

यह है पूरा मामला

 शाहबाजपुर ग्राम पंचायत के मौजा घनश्यामपुर में जमीन है और लंबे अरसे से उस पर कब्जा गांव के सुखदेव का है। इसको लेकर के कई लोग उनके समर्थन में शपथ पत्र लेकर क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचे और वर्तमान और पूर्व प्रधान ने भी इस संदर्भ में जमीन पर उनका अधिपत्य होना बताया। हालांकि पुलिस इस संदर्भ में जांच पड़ताल कर रही है। क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से जमीन के कागज देने के लिए कहा गया है। हालांकि पुलिस की किरकिरी इस बात को लेकर हो रही है कि नया मॉडल थाना आए दिन विवाद से घिरा रहता है।

https://youtu.be/19QlVdBg_-4

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000