राहुल गांधी की सुप्रीम कोर्ट में जीत पर कांग्रेसियों ने जताई खुशी, संसद सदस्यता बहाल करने की उठाई मांग

पीलीभीत। शहर कॉंग्रेस पीलीभीत ने आज राहुल गांधी के माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा सजा स्थगित करने के फैसले पर खुशी का इजहार किया गया तथा इस फैसले को लोकतंत्र की जीत करार दिया। कार्यक्रम में जनता के बीच जाकर मिष्ठान वितरण करते हुए कॉंग्रेस जन ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक प्रतिष्ठानों पर दबाव बनाकर राजनैतिक विद्वेष की भावना से ग्रसित होकर कार्यवाहियां कर लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। माननीय उच्चतम न्यायालय ने भाजपा के मंसूबो पर पानी फेर दिया है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल होनी चाहिए। राहुल गांधी की जनहित के मुद्दे उठाने की आवाज सदन में फिर गूंजने बाली है। कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष अभिनय गुप्ता गोल्डी, हरिशंकर कश्यप, वृजेश द्विवेदी, लेखराज राठौर, गोकिल प्रसाद, रेहाना परवीन, नफीसा बेगम, पवन यादव, सादाब शेख, अरुण भारद्वाज एडवोकेट, नीरज विक्रम एडवोकेट, राहुल यादव, रहीस अंसारी, रफीक अंसारी, इकवाल हुसैन, प्रवीण मिश्र सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता एवं जनता के लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हेमन्त मिश्र एडवोकेट ने दी है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000