♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शहर से गांव तक बिजली संकट, घुंघचाई में हुआ प्रदर्शन

घुंघचाई। सरकार कुछ भी दावा करे परन्तु हकीकत यही है कि शहर से गांव तक बिजली संकट बना हुआ है। बिजली कटौती के कारण जनता परेशान है परंतु ट्यूटर पर भरपूर बिजली देने के दावे किए जा रहे हैं। घुंघचाई उप केंद्र से जुड़े कई गांव के लोगों को गर्मी के दिनों में भीषण समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। केरोसिन ग्रामीणों को मिल नहीं रही है जिससे उपभोक्ताओं की समस्याएं बढ़ गई हैं। खफा होकर ग्रामीणों ने देर रात तक बिजली न मिल पाने से उपकेंद्र पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।

इस लिंक से देखें वीडियो-

https://youtu.be/zoSoipJtLf8

घुंघचाई विद्युत केंद्र से कई दर्जन गांव के लिए बिजली आपूर्ति दी जाती है। पिछले दो दिनों से  विभाग के द्वारा बिजली कटौती किए जाने से लोगों के लिए समस्या का सबक बना हुआ था। 2 दिन पहले भी रात के अंधेरे में पहुंचकर उप केंद्र पर ग्रामीणों ने हंगामा काटा था लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं हो सका। सोमवार को देर शाम तक बिजली आपूर्ति विभाग द्वारा नहीं दी गई तो ग्रामीण उग्र हो गए और रात के अंधेरे में ही दलबल के साथ विद्युत केंद्र पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान वहां पर उप केंद्र में तो बिजली जलती पाई गई लेकिन कई दर्जनों गांव के लोग अंधेरे में थे जिससे गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और उच्च अधिकारियों से व्यवस्था ठीक कराए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि जानबूझकर जब शासन की ओर से बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए फरमान दिए गए हैं तो विभाग के  कर्मचारियों द्वारा बिजली कटौती कर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। इस संबंध में जब जेई मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ समस्या आई थी इसे ठीक कराया जा रहा है और कुछ देर बाद ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति दे दी जाएगी।

https://youtu.be/zoSoipJtLf8

इस दौरान यहां पर प्रमुख रूप से नन्हे मिश्रा, सूरज सिंह, मंटू सक्सेना, देवेंद्र कुमार, महेश, रामावतार, दीनदयाल के अलावा कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट-लोकेेेेेश त्रिवेदी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
19:24