वन्य प्राणी सप्ताह की हुई शुरुआत

कार्यक्रम के तहत पर्यावरण और वन जीवन की सुरक्षा के लिए डाला गया प्रकाश

पलिया कलां(खीरी) । उत्तर खीरी वन प्रभाग और बफर जोन के दुधवा टाइगर रिजर्व की पलिया रेंज की परसपुर में वन्य प्राणी सप्ताह शुरुआत की गई है । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण और वन जीवों की सुरक्षा पर जोर दिया गया है । इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नृत्य कला के माध्यम से सीख लेने की प्रेरणा दी है ।
लखीमपुर खीरी जिले के बफर जोन दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक डा. रंगाराजू टी ने बताया है । एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक तक चलने वाले वन्य प्राणी सप्ताह की शुरुआत पलिया वन रेंज के परसपुर से शुरुआत की गई है । जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

इस मौके पर परसपुर पौधशाला परिसर में उपनिदेशक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।‌ जहां श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल महंगापुर के छात्र छात्राओं व क्षेत्र वासियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । छात्र छात्राओं द्वारा वनों एवं वन्य जीवों की सुरक्षा लोगों को हेतु नृत्य कला का मंचन कर जागरुक किया है। इतना ही गीत के माध्यम से कहा पर्यावरण ही हमारे जीवन के लिए बहुत लाभदायक है । सभी लोगों को वृक्षारोपण करने और वन्य जीवों की रक्षा के लिए सक्रिय रहना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा नर्सरी कार्य, अग्रिम मृदा कार्य किया।

मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी निघासन मनोज तिवारी, मो शाकिब खाँ, उप प्रभागीय वनाधिकारी पलिया विनय कुमार क्षेत्रीय वन पलिया रेंज, रुद्र प्रताप सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी सम्पूर्णानगर रेंज , आरिफ जमाल खॉ क्षेत्रीय वन अधिकारी दक्षिण निघासन रेंज, नृपेन्द्र कुमार चतुर्वेदी क्षेत्रीय वन अधिकारी धौरहरा रेंज, भूपेन्द्र सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी उत्तर निघासन रेंज क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं समस्त वन विभाग के कर्मचारी गणों की मौजूदगीं में कैमरा ट्रैप एवं टाईगर / लेपर्ड केज के सम्बंध में जोर दिया गया है।

रिपोर्ट-बबलू गुप्ता

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
03:39