इंटरव्यू : ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद ‘प्यार है तो है’ में दिखेंगे पूरनपुर के अर्पण तिवारी, 20 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म “द कश्मीर फाइल” के बाद पूरनपुर के रहने वाले अर्पण तिवारी पुत्र वेद प्रकाश तिवारी एक बार पुनः
आप सभी के बीच फिल्म “प्यार है तो है” में नजर आएंगे। यह फिल्म 20 अक्टूबर को आपके नजदीकी सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर समाचार दर्शन 24 के संपादक सतीश मिश्र ने अर्पण तिवारी से बात की। यह वार्ता आप नीचे दिए इस लिंक से सुन सकते हैं-
https://youtu.be/Q7ATbaysBsI?si=Bw6is8VdSZhmvar2
यह फिल्म पांच दोस्तों पर आधारित है जिसमें से एक दोस्त का किरदार अर्पण तिवारी द्वारा निभाया गया है। इस फिल्म के सभी गाने आ चुके हैं जिसे की लोग भारी संख्या में देख रहे हैं और सभी को 20 अक्टूबर का इंतजार है। इस लिंक से देखिए फिल्म का एक सीन-
https://youtu.be/0j6Qxg-g154?si=VCwsTG6CInXx-63K
अपने शहर पूरनपुर के अर्पण तिवारी को एक बार फिर से बड़े पर्दे पर मस्ती करते हुए देखेंगे।
उन्हें हर तरफ से बधाई संदेश आ रहे हैं जिसमें की प्रमोद तिवारी राज्यसभा सदस्य राजस्थान, दिनेश शर्मा राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व सुप्रीम कोर्ट के
एडवोकेट ए पी सिंह ने शुभकामनाएं दी व उन्होंने आने वाली फिल्म और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व मार्गदर्शन दिया।
अर्पण तिवारी पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी के भतीजे हैं और काफी दिनों से फिल्म के क्षेत्र में सक्रिय हैं। जनपद व नगर में भी उन्हें बधाइयां मिल रही
हैं। इसको लेकर उनके पिता वेद प्रकाश तिवारी, माता सरला तिवारी और बहनें श्रद्धा और साक्षी भी काफी खुश हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें