♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोतवाली पूरनपुर से निराश पीड़ित के लिए आशा की किरण बने एसपी, दर्ज हुई एफआईआर

गरीब से पन्द्रह हज़ार ऐंठने के मामलें में हाफिज़ नूर अहमद अज़हरी पर मुकदमा दर्ज
पूरनपुर। कई वर्ष पूर्व मुकदमे में नाम निकलवाने के नाम पर धर्म का चोला ओढ़े ठगी सहित महिला अपराधों में लिप्त आरोपी द्वारा गरीब से हजारों रुपए की रकम ऐंठ ली थी। मुकदमे में नाम निकलवाने में असफल रहने पर गरीब ने जब अपनी खून पसीने से कमाई गई हजारों रुपए की धनराशि वापस मांगी गई तो टालमटोल किया गया। यही नहीं दबाव बनाने पर कोतवाली पुलिस से सांठ-गांठ कर शिकायतों का फर्जी निस्तारण करने के साथ पीड़ित पर ही झूठा मनगढ़ंत मुकदमा दर्ज करा दिया गया। कोतवाली पूरनपुर पुलिस से निराश होकर पीड़ित ने आशातीत निगाहों के साथ पुलिस अधीक्षक को अपनी पीड़ा सुनाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के मो० नूरीनगर, वार्ड नं012 निवासी मो0 आशिक पुत्र वरक्तुल्ला ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसने दिनाँक 02-12-2023 को कोतवाल को लिखित तहरीर दी थी। जिसमे अनुरोध किया गया था कि लगभग तीन वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात के मो0 खानकाह निवासी हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी जोकि खुद को मुस्लिम पार्सनल लॉ वोर्ड का अध्यक्ष बताता है, उसने उस पर तीन वर्ष पूर्व दर्ज एक मुकदमें से नाम निकलवाने के नाम पर पुलिस को देने की बात कहकर 15000/ रू० ले लिए। काफी समय बीत जाने पर जब मुकदमें से नाम नही निकला तो उसने हाफिज नूर अहमद से सम्पर्क किया और दिए गये रुपये वापस मांगे। आरोप है कि नूर अहमद रज़ा अजहरी अब तक टाल-मटोल कर रहा है और उसका पैसा वापस नही कर रहा है। उसने हाफिज से जब पैसे मांगे तो उसने पैसे देने से साफ मना कर दिया। यही नही मुझे अपने आपको मुस्लिम पार्सनल लॉ वोर्ड के अध्यक्ष पद का रौव दिखाते हुए पुलिस से अपनी सांठ-गांठ बताकर फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी दी। इससे पहले भी उक्त हाफिज कई लोगों से फर्जी नौकरी लगवाने व फर्जी रजिस्ट्री करवा कर लाखों रूपये की ठगी कर चुका है। पीड़ित ने एसपी से कहा कि वह काफी गरीब है व रिक्शा, ठिलिया चलाकर अपने परिवार का गुजर बसर करता है। एसपी से की गई शिकायत में कहा गया कि उसने कोतवाली पूरनपुर में लिखित शिकायत कर पैसा वापस दिलाने व उक्त हाफिज नूर अहमद पर कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी। लेकिन उसकी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी नूर अहमद रजा अजहरी पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। जिस पर उसने तहसील पूरनपुर में 16-12-2023 को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी। जिसका आवेदन क्रमांक- 30079223000300 था। जिस पर पूरनपुर चौकी इंचार्ज प्रद्युमन कुमार ने दो लोगों क्रमशः अरबाज़ रज़वी और नदीम अहमद की गवाही दर्शाकर यह लिखकर फर्जी निस्तारण कर दिया कि उनके सामने नूर अहमद ने पैसे नही लिए और नूर अहमद रज़ा अजहरी उसे जानता तक नहीं है। एसपी से की शिकायत में आशिक खां ने कहा कि पूरनपुर पुलिस की नजर में हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी मुसलमानों का लीडर है और उसने पुलिस को अपनी मीठी-मीठी बातों से भरोसा दिला रखा है कि जब तक पुलिस उसका कहा मानेगी तब तक वह पूरनपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखेगा। यदि पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई की तब वह पूरनपुर में धार्मिक उन्माद फैलाकर माहौल खराब करवा देगा। नूर अहमद रज़ा अजहरी पूर्व में भी कई बार पूरनपुर में माहौल खराब करने की कोशिश कर चुका है। इसी डर से पुलिस उसके विरुद्ध कोई कार्रवाई करने से डर रही है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इसी दबाव में कोतवाली पूरनपुर पुलिस ने उसकी तहरीर पर नूर अहमद रज़ा अज़हरी पर कानूनी कार्यवाही करने की बजाये आरोपी नूर अहमद रजा अजहरी से तहरीर लेकर उसी पर निर्दोष होने के बावजूद फर्जी घटना दर्शाकर अरबाज़ रज़वी और नदीम अहमद जो कि हर समय हाफिज नूर अहमद रजा अजहरी के साथ साये की तरह रहते हैं उन्ही को एक बार फिर गवाह बनाकर उसकी मदद करने वाले जीशान खां उर्फ शबलू खां पर पूर्व में की गई शिकायत पर बदले की नीयत से षडयंत्र रचकर झूठा मनघड़ंत मुकदमा अपराध संख्या- 0648 धारा- 341, 323, 504, 506 भादवि दिनांक 26-12-2023 को लिखा दिया, ताकि वह उसके जुल्म के खिलाफ आवाज़ न उठा सके। एसपी को दिए गये शिकायती पत्र पर आरोपी नूर अहमद रज़ा अजहरी पर उस से हज़ारों रुपए की ठगी करने तथा रुपए वापस मांगने पर धमकाने एवं षड्यंत्र रचकर झूठे मुकदमे में फंसाए जाने के मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने की मांग की गई थी। एसपी के आदेश पर आखिरकार कोतवाली पुलिस ने आरोपी हाफिज नूर अहमद रज़ा अज़हरी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट.. सादाव अली

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000