बाल कलाकार क्षितिज सक्सेना का पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने किया अभिनंदन
पीलीभीत। सोनी टीवी के रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 में चयनित हुए नगर के बाल गायक क्षितिज सक्सेना का नगर पालिका परिषद अध्यक्ष व सभासदों अभिनंदन किया। क्षितिज सोनी टीवी के रियलिटी शो में टॉप 15 में चयनित हुए हैं और इस समय सोनी टीवी सहित सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, संयुक्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेंद्र मिश्रा, सभासद साकेत सक्सेना, राजेंद्र भारती, मनोज मिश्रा मोनू ज़िले का नाम रोशन करने वाले बाल कलाकार क्षितिज सक्सेना के घर पहुंचे और उनका भव्य स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किया। पालिकाध्यक्ष व सभासदों ने क्षितिज को फूलों की माला पहनाई, मिठाईं खिलाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी ने क्षितिज के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके क्षितिज ने इन दोनों उनका सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा गाना सतरंगा सुनाकर सभी का मन मोह लिया। पालिकाध्यक्ष डॉ अग्रवाल ने कहा कि उन्हें पता है कि कितना स्ट्रगल करने के बाद व्यक्ति इस मुकाम तक पहुंचता है। कई राउंड में ऑडिशन लिए जाते हैं। देशभर से आए हजारों बच्चे एलिमिनेट होते जाते हैं। जिसके बाद चुनिंदा प्रतिभागियों को स्टेज पर गाने का मौका मिलता है। क्षितिज के पिता राजेश मोहन सक्सेना ने बताया कि शनिवार रात क्षितिज मुंबई के लिए रवाना हो जाएगा। इसके बाद लगातार वहीं रहकर टीवी शो में प्रतिभाग करेगा।
इस अवसर पर क्षितिज की मां हिना सक्सेना, पूजा छाबड़ा, देवेंद्र सिंह छाबड़ा, रोहित कुमार सहित कई रिश्तेदार और परिजन मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें