♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बारिश से पहले पीलीभीत शहर में बन जाएंगे 25 नाले, निकलता रहेगा पानी

शहर को जल भराव से निजात दिलाने को पांच नालों का निर्माण शीघ्र होगा शुरू

पीलीभीत। नगर पालिका परिषद की ओर से बारिश के मौसम आने से पहले जल भराव से बचाव के लिए नालों के निर्माण की तैयारियां तेज हो गई है। इसी क्रम में पांच नाले बनाने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। जल्द ही 20 अन्य नालों के बनाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि नालों की तली झाड़ सफाई की वजह से पिछली बरसात में शहर में जल भराव नहीं हुआ था। इसके बावजूद भी काफी ऐसे इलाके हैं जहां नालों के बनाए जाने की आवश्यकता है। जल्द ही पालिका द्वारा सभी नालों का निर्माण करा दिया जाएगा। जिससे शहर में होने वाले जल भराव से नगर वासियों को निजात मिल सकेगी। इसी क्रम में पांच नाले भूर्जियों वाली पुलिया से रामा गार्डन की ओर नाला दीवार निर्माण। नखासा में विशाल टॉकीज से पूर्व विधायक सोनू लाल के मकान तक नाला निर्माण। भुर्जी वाली पुलिया से सार्वजनिक शौचालय तक नाला सुरक्षा दीवार निर्माण। मौर्य मेडिकल छतरी चौराहा से तुलाराम कल नर्सरी की ओर नाला निर्माण और डिग्री कॉलेज से शिव मंदिर की ओर आरसीसी नाला निर्माण कार्य की समस्त प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं। शीघ्र ही इन नालों का निर्माण शुरू हो जाएगा।
डॉ आस्था ने बताया कि इसके अलावा पीसीएफ गोदाम से आईटीआई पुलिया तक, वीरेंद्र मौर्य के मकान से टनकपुर रोड तक, एसएसबी ऑफिस से मुख्य नाले तक, बाढ़ खंड ऑफिस से आवास विकास चौराहा से एलआईसी ऑफिस की ओर। डिग्री कॉलेज चौराहा से नौगवां चौराहा तक। आरसीसी नाला निर्माण पुराने सीवर पंप से इनकम टैक्स कार्यालय की ओर नाला निर्माण। नेहरू पार्क के कोने से जल निगम कार्यालय के कोने तक। आर्यन डिजिटल शॉप से ज्वाला देवी मंदिर की ओर। शिव शक्ति लान से टनकपुर रोड की ओर। सहकारी समिति से कांग्रेस कार्यालय तक। साईं धाम मंदिर से पंप हाउस होते हुए सिंचाई विभाग कार्यालय तक। आरएन कलर लैब से सत्यम डायग्नोस्टिक तक। विशाल मेगा मार्ट से उपाधि कॉलेज की ओर। निर्मल एजेंसी से पप्पू बैटरी तक। सतीश नर्सिंग होम से डिग्री कॉलेज की ओर। ई टॉयलेट से अंकित स्टोर तक, नौगवां चौराहा से गंदा नाला पुलिया तक, जगनलाल के मकान से खकरा नदी की ओर। बनवारी लाल गुप्ता से नई बस्ती चौराहा तक नाला कवर्ड करने का कार्य। गीता कॉलोनी से रामकुमार गंगवार से शिव मंदिर होते हुए बनकटी चौकी तक। आवास विकास पेट्रोल पंप से सरफराज फातिमा के मकान तक आरसीसी नाला निर्माण के कार्य प्रस्तावित हैं। जिनका निर्माण कार्य शीघ्र ही चालू कराया जाएगा।

साभार.. साकेत सक्सेना

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000