अन्नपूर्णा भवनों का लोकार्पण एवं नई ई-पास मशीनों से खाद्यान्न वितरण का हुआ शुभारम्भ, डीएसओ विकास कुमार ने दी सम्पूर्ण जानकारी
पीलीभीत। आज दिनांक 02.03.2024 को प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री उ0प्र0 की अध्यक्षता में लोक भवन सभागार उ0प्र0 सचिवालय लखनऊ नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवनो का लोकार्पण एवं ई-वेइंगइ स्केल युक्त ई-पास मशीनों से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद में निर्मित अन्नपूर्णा भवनों में कराया गया।
मुख्यमंत्री के उद्बोधन के पश्चात विधायक बीसलपुर विवेक कुमार वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत नगीपुर, ब्लाक प्रमुख अमरिया द्वारा ग्राम पंचायत मुडलिया गौसू में, ब्लाॅक प्रमुख बरखेडा के प्रतिनिधि द्वारा ग्राम पंचायत लखनऊ कलां में, जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार द्वारा ग्राम पंचायत पंडरी में एवं
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत पिपरिया संतोष में निर्मित अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन किया गया।
इस लिंक से डीएसओ विकास कुमार से जानिए नई ई पॉस मशीनों के बारे में
https://youtu.be/WpkXclHken4?si=5l5AAmbj6BBf82N2
इस लिंक से डीएसओ विकास कुमार से जानिए अन्नपूर्णा स्टोर के बारे में
https://youtu.be/dDQJQ84Qz7w?si=0OBEdYu9EgF2EnRE
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें