रामराज में पूरनपुर की “नीता” खोज लाईं सीता जी का “चूड़ामणि”, लिख डाला खंड काव्य, हुआ विमोचन
नीता के खण्ड काव्य चूड़ामणि का स्मारोहपूर्वंक हुआ विमोचन
कवयित्री डाक्टर नीता की पहली पुस्तक है रघुकुल की कथा पर आधारित
पूरनपुर। महाशिवरात्रि पर्व एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर डॉ. नीता सुशील अग्रवाल के प्रथम खण्ड काव्य चूड़ामणि का विमोचन मुख्य अतिथि पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान के सुपुत्र रितुराज पासवान, पंडित राम अवतार शर्मा, सनातन धर्म विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र कुमार अग्रवाल, कवि व पत्रकार सतीश मिश्र अचूक, रेडक्रॉस जिला सचिव एवं रोटरी पूरनपुर के संस्थापक कौशलेंद्र भदौरिया एवं अध्यापिका नूतन गुप्ता के कर कमलों द्वारा सनातन धर्म बाल विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ।
जिस दिव्य चूड़ामणि का वर्णन रामचरित मानस में मात्र एक चौपाई में आया है, उसे विदुषी डॉ. नीता अग्रवाल ने विस्तार देकर एक खण्ड काव्य के रूप में प्रस्तुत कर हिंदी साहित्य को समृद्ध किया है।
वे अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पति स्वर्गीय सुशील कुमार अग्रवाल को देती हैं।
कार्यक्रम का संचालन विकास आर्य ‘स्वप्न’ व सतीश मिश्र अचूक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कवि सतीश मिश्र अचूक की त्वरित सृजित कुंडलियों ने सबका मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त नूतन गुप्ता, सुगंध अग्रवाल, सुषमा आर्या, नवनीत मिश्रा, प्रवीन शुक्ला, मोहित अग्रवाल, पूजा पंत अग्रवाल एवं प्रिया अग्रवाल ने अपने अनमोल विचार प्रस्तुत करते हुए कृति व कृतिकार की सराहना की। गीत, कविता के तराने भी गूंजे। महाशिवरात्रि व महिला दिवस की बात भी हुई।
कार्यक्रम में दीपक कुमार अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, श्वेता गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, आँचल अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, दीपक द्विवेदी, मयंक रावत, अंकुर अग्रवाल, उत्कर्ष अग्रवाल, पिकोसा अग्रवाल, प्रशस्ति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। अंत में डॉ. नीता सुशील अग्रवाल जी ने उपस्थित विद्वजन के प्रति अपना आभार प्रकट किया व अतिथियों को सम्मानित किया। सभी को चूड़ामणि पुस्तक वितरित की गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें