बाला जी का दरबार सजाकर रातभर किया भजन कीर्तन, भंडारे में भक्तों ने छका प्रसाद
हनुमान जयंती पर पीलीभीत की बीसलपुर तहसील के ग्राम बढेपुरा घारम में बालाजी महराज का दरबार सजाकर रात्रि जागरण किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए। भजनों पर महिलाएं थिरकती नजर आईं।
https://youtu.be/6vqspFkkkpk?si=Y5HcM_PDPMytDYlG
इस अवसर पर हनुमान जी को छप्पनभोग भी समर्पित किया गया। आरती और प्रसाद वितरण के बाद आज सुबह यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ। पूरी रात यहां बजरंगबली बाबा की जय जयकार होती रही। इस कार्यक्रम का आयोजन बाला जी के भक्त जितेंद्र मिश्रा व काजल मिश्रा द्वारा किया गया था।
https://youtu.be/PRE1ZV9U5BE?si=qXL8dLILvIgIXSS1
भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया और भंडारा भी हुआ। कार्यक्रम में काफी लोग मौजूद रहे। आधी रात को केक कटकर जन्मदिन मनाया और भक्त जानकर थिरके…
https://youtu.be/zCh0YgoRspA?si=FllpyvdSizRXhD_U
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें