सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकलेगी भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा, शहर भर में फूलों की बरसात करके होगा भव्य स्वागत
पीलीभीत में सोमवार 15 जुलाई को नगर भ्रमण पर होंगे भगवान परशुराम
सभी नगर वासी स्वागत कि करे तैयारी
पीलीभीत। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के द्वारा चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के द्वितीय दिवस में आज प्रातःकाल मुख्य आचार्य पं दीप्तमान मिश्रा जी के दिशा निर्देशन में सिद्धार्थ मिश्रा, विष्णु शर्मा, राधे नारायण, यश राज मिश्रा, जय शंकर शर्मा, आशुतोष शर्मा के सहयोग से मंगलाचार कर भगवान का पूजन आरम्भ हुआ। समस्त वेदी पूजन एवं भगवान की प्रतिमा का घृताधिवास, फलाधिवास, महास्नान, शय्याधिवास आदि सम्पन्न हुआ। संध्या बेला पर भगवान की आरती व प्रसाद वितरण कर आज के पूजन को विराम दिया गया।
इस लिंक से देखें शनिवार के कार्यक्रम की खबर
https://samachardarshan24.com/41467/
समस्त समारोह आयोजक मण्डल की टीम ने बैठकर कल 15 जुलाई को निकलने वाली शोभायात्रा के विषय मे चर्चा की। भगवान परशुराम जी की प्रतिमा की स्थापना 15 जुलाई को संध्या बेला मे होना सुनिश्चित है।
उससे पूर्व भगवान गौरी शंकर मंदिर से निकल कर, शनि देव मंदिर, बड़े चबूतरे, चौक बाजार, जमनी चौराहा चूड़ी गली, स्टेशन रोड, चावला चौराहा, सुनगढ़ी थाना, नई बस्ती, काला मंदिर, जाटो चौराहा, बरेली गेट, जे पी रोड, साहूकारा, नई तहसील होते हुए वापस गौरी शंकर मंदिर पर विश्राम करेगी, सभी नगरीवासी स्थान स्थान पर भगवान का पुष्प वर्षा करके स्वागत करेगें।
आज मुख्य यजमान अशोक मिश्रा जी के साथ सह यजमान के रूप मे राजेश शर्मा जी सपरिवार राम विहार निवासी, श्रीधर पाण्डेय प्रदेश मंत्री सपरिवार, अवधेश पाठक कोषाध्यक्ष सपरिवार, सनी दीक्षित लॉर्ड कृष्णा स्कूल उपस्थित रहे।
आज उपस्थित जन समुदाय में वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक बाजपेई जिला अध्यक्ष, दीपक शुक्ला जिला महासचिव, आकाश पाराशर जिला उपाध्यक्ष (संगठन), आशुतोष शर्मा जिला उपाध्यक्ष, आशीष दीक्षित, रमेश चंद पांडे, राजीव त्रिवेदी, आनंद मिश्रा, पंडित मोहन भट्ट, अरविंद पांडे, संजय दुबे, सचिन शर्मा, पंकज पांडे, अथर्व बाजपेयी, दिवाकर मिश्रा, अरविन्द दीक्षित, गीता मिश्रा, सूर्यबाला शर्मा, मनोज मिश्रा, अरुण मिश्रा, कामिनी पांडे, राम शर्मा, कपिल देव, लक्ष्मीकांत दीक्षित, सी पी जोशी, डॉ डीएन शर्मा, शांति स्वरूप पांडे, प्रदीप मिश्रा, एडवोकेट मनोज मिश्रा, संजीव पाराशरी, डॉ महेश दुबे, दिनेश तिवारी, पंकज पांडे, रामानुज अवस्थी, सीता पांडे, वी के अग्रवाल (एफ सी आई), जोली गुप्ता, अमित राठौर आदि काफी लोग सम्मिलित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें