
किशनपुर लौट गए पीलीभीत टाइगर रिजर्व में डटे नेपाली हाथी
पीलीभीत टाइगर रिजर्व (@pilibhitr) की हरीपुर वन रेंज में घूम रहे दो नेपाली हाथियों के शनिवार शाम किशनपुर रेंज में जाने के संकेत मिले हैं। निगरानी में लगे वनकर्मियों द्वारा पगमार्कों के आधार पर दी गई सूचना के बाद अफसरों ने इस बात की पुष्टि की है। फिलहाल कहीं नेपाली हाथी पुन: हरीपुर रेंज में दस्तक न दे दें इस आशंका के तहत रेंज कर्मियों को चिन्हित स्थानों पर गश्त करने के निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नेपाल का शुक्ला फांटा सेंचुरी क्षेत्र पीलीभीत टाइगर रिजर्व के लग्गा भग्गा वन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और इसी तरफ से नेपाली हाथी अपने यहां आ जाते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें