गौशाला पर हुई 56 सामूहिक शादियों में गरीबों को नहीं दी गई सरकारी सहायता, बनाये गए बहाने
पूरनपुर : यूं तो प्रशासन गरीब कन्याओं की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादियां कराने के लिए गरीबों को खोजता है परंतु जब गायत्री परिवार ने 56 जोड़े खोज कर दिए तो और उनकी सामूहिक शादियां कराई तो प्रशासन ने सरकारी सहायता से हाथ खींच लिए। ऐसा तब हुआ जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराने की अपनी महत्वाकांक्षी योजना को काफी तवज्जो दे रहे हैं। इस योजना में सहायता राशि ₹35000 से बढ़ाकर ₹51000 कर दी गई है। माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर पर हुई शादियों से पहले गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने जिला प्रशासन से सरकारी सहायता के लिए संपर्क किया तो उन्हें पीलीभीत में हुए 9 फरवरी के कार्यक्रम में शादियां करने को कहा गया। गौशाला पर पिछले कई वर्षों से बसंत पर्व पर ही सामूहिक शादियों होती आई है। ऐसे में कार्यक्रम स्थल बदलने से जब गायत्री परिजनों ने इनकार किया तो प्रशासन ने सरकारी सहायता से पूरी तरह हाथ खींच लिए। गत वर्ष तत्कालीन डीएम शीतल वर्मा ने कागजात पूरे करने वाले 18 जोड़ों को सरकारी सहायता दिलवा दी थी परंतु इस बार अफसरों ने इससे साफ इनकार कर दिया।
इस बजह से तो सरकारी सहायता से बंचित नही रह गए गरीब
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ जोड़ो को न मिलने के कारण क्या रहे इस पर परिजन मंथन कर रहे हैं । कुछ लोगों का मानना है कि एक गायत्री परिजन पर हुए अत्याचार को लेकर गत दिनों एक जनप्रतिनिधि के खिलाफ गौशाला से आवाज उठने के बाद संभवत उनके इशारे पर ही प्रशासन ने इस कार्यक्रम से हाथ खींच लिए और सरकारी सहायता देने से भी इन्कार कर दिया। कोई सरकारी अधिकारी कर्मचारी भी कार्यक्रम की तरफ नहीं पहुंचा। इस सरकारी उपेक्षा से परिजन आहत है। कई अन्य चर्चाएं भी आम हैं। हालांकि जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र का कहना था कि जब 9 फरवरी को पीलीभीत में सामूहिक शादी समारोह हुआ तो उसमें ही इन जोड़ो की शादी कराई जाती तो सहायता मिल सकती थी।
प्रशासन से बेहतर रही गौशाला पर व्यवस्थाएं, परिजनों ने जुटाये उपहार
हालांकि एक बात जरूर है कि प्रशासन ने जो मंडी में शादियां कराई उनमें तमाम अवस्थाएं थी परंतु गौशाला का कार्यक्रम इतना अधिक व्यवस्थित और सुंदर था कि लोग देखते रह गए। गायत्री परिजनों ने अपने आप ही इतने अधिक उपहार जुटा लिए कि प्रशासन की सहायता उसके सामने फीकी पड़ती नजर आई। आइए आपको दिखाते हैं कार्यक्रम का वीडियो जिसे देखकर आप खुद कहेंगे वाह ! गायत्री परिजनों का यह विवाह समारोह कुंभ सा अनूठा था।
रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा “व्यस्त”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें