♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

“मेरा परिवार, भाजपा परिवार” अभियान में पूर्व मंत्री, चेयरमेन सहित कई ने लगाये स्टीकर, झंडे

पीलीभीत : अभी तक भाजपा जनता को भले ही कुछ  समझती रही हो  पर जैसे ही चुनाव नजदीक आया  पार्टी ने जनता को मेरा परिवार  का नारा देकर अपना बनाने की कोशिश की।  जिले भर के जनप्रतिनिधियों ने  इस अभियान में भाग लेकर  स्टीकर लगाए ।

मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ विनोद तिवारी पूर्व मंत्री ने अपने पैतृक गांव कुरैयाखुर्द कला में सैकड़ों लोगों के साथ किया।

I

उन्होंने घर घर जाकर स्टीकर झंडे लगाए। लोगों से भाजपा को सफल बनाने की अपील की। प्रधान वेद तिवारी सहित कई लोग साथ रहे। 

पिपरिया दुलई बूथ पर सुभाष बाजपेई ने लगवाए झंडे स्टीकर

आज घुंघचाई मंडल के पिपरिया दुलाई बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर समर्पण दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने समर्पण राशि पार्टी के लिए समर्पित की एवं भाजपा के झंडे सभी के घरों पर लगवाए।  मेरा परिवार भाजपा परिवार के स्टीकर सभी जगह टोली बनाकर लगवाए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष बाजपेई मंडल अध्यक्ष ने की । उन्होंने कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया और चुनाव में घर-घर भाजपा का संदेश पहुंचाने का जिम्मा कार्यकर्ताओं को सौंपा। कार्यक्रम में सुमित मिश्रा, सोमदेव पासवान, बादाम सिंह, प्रेमपाल,  आदर्श बाजपेई, राकेश कुमार, विनोद कश्यप, राजीव कुमार, देवेंद्र आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

नगरपालिका चेयरमेंन ने भी अभियान को दी गति

“मेरा परिवार-भाजपा परिवार” अभियान की शुरुआत पूरनपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ‘लल्लन’ भईया ने अपने आवास पर भाजपा का ध्वज फहराकर की ।

उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम मे महामंत्री डॉ रोहित मिश्रा, मनोज मिश्रा ,सचिन वर्मा , प्रशांत गुप्ता सोनू वर्मा राजीव वर्मा , रवि जायसवाल , ठाकुर श्याम सिंह , मोहित वर्मा, प्रदीप वर्मा , आदि समर्थक मौजूद रहे।

विधायक के दफ्तर पर नगर अध्यक्ष ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा

आज दिनांक 12/02/2019 को विधायक बाबूराम पासवान के नगर कायॅलय पर नगर अध्यक्ष महेश मिश्रा द्वारा मेरा परिवार भाजपा परिवार कायॅकम के तहत पार्टी का झण्डा व स्टीकर लगा कर शुभारम्भ किया एवं संकल्प लिया  कि 2019 मे पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री वनाने का संकल्प लिया । जिसमे विधायक  प्रतिनिधि सन्तराम विश्वकर्मा, विस्तारक मनोज कुमार,विधायक पुत्र रितुराज पासवान,राजू आचार्य, प्रमोद शुक्ला, उपेन्द्र मिश्रा, उदयवीर सिंह, शुरेस आजाद, अशीष शुक्ला, गुरूजेन्ट सिंह, जगजीत सिंह जग्गा, वालकराम, एवं बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000