दिल्ली से काम कर वापस घर आ रहा युवक लापता

पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरैया कला निवासी मामता देवी का पुत्र अवनीश कुमार एक माह पहले दिल्ली में काम करने गया था। वापस आते समय वह अचानक रास्ते से लापता हो गया।परिजनों ने आस पड़ोस में उसके अन्य साथियों से जानकारी की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।मामले की कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। वही ऐसे मामलों में अभी तक गुमशुदा हुए लोगों की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद उनकी सुरागकशी के लिए कोई प्रयास पुलिस द्वारा नहीं किए जा सके हैं। घुंघचाई गांव निवासी राजकुमार अवस्थी का पुत्र प्रियांशु बाजार घूमने के लिए गया था। जो 5 माह बाद भी वापस घर नहीं आया।परिजनों ने घटनाक्रम की कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की,लेकिन पीड़ित का आरोप है कि अभी तक पुलिस द्वारा उसके पुत्र के खोजबीन के प्रयास नहीं किए गए जिससे परिजन अनहोनी की आशंका से ग्रसित है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000