
तहसील में फैले भ्रष्टाचार को लेकर भाकियू सोमवार को करेगी प्रदर्शन
भाकियू ने जताया रोष, सोमवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना देने की तैयारी
पूरनपुर। भाकियू ने आरोप लगाया है कि तहसील में रजिस्ट्री कराने पर 1 फ़ीसदी सुविधा शुल्क लिया जाता है, स्टाम्प भी महंगे मिलते हैं। हर कदम पर उगाही की जाती है। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को तहसील में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
भाकियू जिला अध्यक्ष स्वराज सिंह ने इस बात की घोषणा करते हुए किसानों से सोमवार को तहसील पहुंचने की अपील की है।
एक दिन पूर्व तहसील स्तरीय पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष स्वराज सिंह ने कहा कि पूरनपुर तहसील में उगाही चरम सीमा पर पहुंच गई है। रजिस्ट्री करानी हो या स्टांप खरीदने हों हर जगह कमीशनखोरी का खेल चल रहा है। स्टाम्प काफी महंगे दिए जा रहे हैं। रजिस्ट्री कराने पर एक फीसदी अतिरिक्त सुविधा शुल्क लिया जाता है। तहसील के अधिकारी कर्मचारी भी बिना घूस के कोई काम नहीं करते। इससे किसानों को काफी दिक्कत हो रही है। श्री सिंह ने कहा कि यूनियन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनजीत सिंह के साथ तहसीलदार के स्टाफ व सुरक्षाकर्मियों द्वारा अभद्रता की गई है, अन्य किसानों से भी अभद्रता की जा रही है, इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान भाई सोमवार को तहसील पहुंच जाएं तहसील में धरना प्रदर्शन करके विरोध जताया जाएगा और घूसखोरी के खिलाफ जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। बैठक में मंजीत सिंह सहित काफी लोग मौजूद रहे।