पहले शॉपिंग मॉल में छेड़छाड़ और फिर घर जाकर दबोचा, की मारपीट
पूरनपुर। नगर के शॉपिंग मॉल में काम करने वाली एक युवती को एक युवक पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। रविवार को आरोपी उससे शॉपिंग मॉल में ही छेड़छाड़ करने लगा। लोगों के विरोध करने पर युवक वहां से भाग गया। देर शाम युवक ने युवती को घर में अकेला पाकर उसे दबोच लिया। विरोध करने पर उसने युवती की पिटाई लगा दी। शोर शराबा मचाने पर मोहल्ले वालों के आने पर आरोपी पुलिस से शिकायत करने पर धमकी देता हुआ फरार हो गया। डरी सहमी युवती ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। युवती नगर के ही एक मोहल्ले में अपनी अपनी बहन के साथ किराए पर रहती है।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त