बाप बेटे में हुआ झगड़ा, बेटे ने बाइक में लगा दी आग, मचा हड़कंप
जोगराजपुर। कस्बे में बाप बेटे का झगड़ा होने से लड़के ने आग लगा दी। पुत्र पिता को गाड़ी देने से इंकार कर रहा था तभी बाप को गुस्सा आई कहा कि गाड़ी देनी होगी। इसी बात पर भेद भाव बढ़ गया।
Video Player
00:00
00:00
तभी लड़के ने कुल्हाड़ी लेकर टंकी कुचल दी। बाप बेटे का विवाद होने पर लड़के को गुस्सा आई लड़के ने माचिस उठाकर गाड़ी में आग लगा दी।
मौके पर थाना सेहरामऊ उत्तरी के सुरेंद्र सिंह दरोगा जी मौके पर पहुंच गए और मामला शांत कराया। बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-राहुल श्रीवास्तव।