मां पर बेटे ने फेंकी कढ़ाई में भरी खौलती सब्जी, पुलिस ने झुलसी मां को उपचार को भेजा

घुंघचाई। परिवार में छोटा विवाद कब बड़ा रूप ले ले कहा नहीं जा सकता है बेटे ने मां के ऊपर खोलती कढ़ाई की सब्जी फेंक दी जिससे वह बुरी तरीके से झुलस गई। मामले की सूचना पड़ोस के लोगों ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएससी भिजवाया। आधुनिक जमाने में पारिवारिक रिश्ते तार-तार हो रहे हैं। कोई अपने शुभचिंतकों के पास बैठकर समस्याओं को निपटाने के लिए आतुर नहीं है क्योंकि हर किसी के हाथ में आजकल मोबाइल है। बस उसी से अपना टाइम काट कर जिंदगी बसर कर रहे हैं। ऐसा ही मामला घुंघचाई गांव में देखने को मिला। बेटे ने मां बाप से कुछ जरूरी चीजों को पूरे करने के लिए धन की मांग की थी। आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार ने भरोसा दिया कि समय बदलने के अनुसार समस्याएं दूर कर दूंगा लेकिन आज देर शाम जब मां ओमवती परिवार के लिए भोजन बना रही थी तभी बेटा अमन जा पहुंचा और वाद विवाद के बाद तकरार बढ़ गई। उसने मर्यादाओं को लांघते हुए अपनी मां के ऊपर गरम खोलती हुई सब्जी की कढ़ाई फेंक दी। जिससे महिला गंभीर तरीके से झुलस गई। घटनाक्रम की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को हुई तो लोग मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की सूचना डायल 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएससी को फोन लगाकर एंबुलेंस बुलाकर झुलसी महिला को इलाज के लिए भिजवाया। इस दौरान आरोपित मौके से फरार हो गया। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
14:40