बिलसंडा में वृद्ध का शव मिला, सनसनी

*बिलसंडा*। थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बसंत के रहने वाले एक वृद्ध वीरपाल सिंह (59)का शव इसी थाना क्षेत्र के गांव अमखिडिया गांव के समीप से खदनियां नाले से पड़ा बरामद हुआ है। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक एम वर्मा, सीओ प्रवीण मलिक ने आस पास के लोगों को एकत्र कर शव की पहचान कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक एक दिन पहले खेत पर खाद लगाने गया था जब घर नहीं लौटा तो रात में ही उसकी तलाश शुरू की अगले दिन नाले से शव बरामद हो गया। घटना के बाद पूरा परिवार विलख उठा। संदिग्धावस्था में मिले वृद्ध के शव को लेकर सनसनी फ़ैल गयी।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट/राजेन्द्र वर्मा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000