बिलसंडा में आयोजित एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

खेल शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनाते हैं: शिवेंद्र वर्मा

बिलसंडा (पीलीभीत)। ब्लाक स्तरीय शैक्षिक बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन नगर के गांधी स्मारक सुंदर लाल इंटर कालेज के मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ इंटर के प्रधानाचार्य सुरेश राय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। बच्चों ने इस दौरान सरस्वती बंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि सुरेश राय ने प्रतिभागियों की सलामी ली। तत्परांत प्रतिभागियों ने खेल कूद शुरू किए। एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में दस न्याय पंचायतों से विजेता हुए बच्चों ने भाग लिया। बिजेता प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र वर्मा ने पुरस्कार प्रदान किए। बच्चों के हैंसला आफजाई करते हूए श्री वर्मा ने कहा कि खेल हमारे जीवन में शारीरिक और

मानसिक मजबूती प्रदान करते हैं साथ ही खेल प्रतियोगिताओं को सम्मान भी दिलाते है। कार्यक्रम में विशेष रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लांक अध्यक्ष सूरज पाल,मंत्री उमेश मिश्रा, एवीआरसी गेंदन,हफीज अहमद,आलोक कंसल, हिमांशु दीक्षित,संकुल प्रभारी जितेंद्र गंगवार,,गोपेश शर्मा, रामसतीश वाजपेई, अंकित जायसवाल,आरसी लाल,

प्रवीन गंगवार, रामसिंह,राजेन्द्र राव, ब्रजेश, संध्या गंगवार,के अलावा भोलानाथ जायसवाल, रामदास जायसवाल, वेदप्रकाश गंगवार, अशोक शुक्ला, महेश पांडे,खेल अनुदेशक बधेल सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे। खेलकूद प्रतियोगिता का संचालन फैजान अली ने किया।

रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट/ राजेन्द्र वर्मा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image