मैराथन दौड़ के नाम पर दरभंगा में आयोजकों ने लाखों वसूले, प्रतिभागियों ने किया रोड जाम

एमएच खान, दरभंगा (बिहार)

दरभंगा (बिहार)।  राज मैदान प्रांगण में बिहार राष्ट्रीय मैराथन दौड़ के नाम से एक प्रतियोगिता प्रायोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा के सदस्य एवं नेता सीपी ठाकुर एवं अन्य गणमान्य नेता को निमंत्रण भी दिया गया था। इस प्रतियोगिता के नाम पर आयोजक ने 1500 प्रतिभागीयो से लगभग 30 से 40 लाख की वसूली भी की गयी थी! आज इस प्रतियोगिता की फाइनल दौड़ थी जिसमें लगभग 1500 प्रतिभागी दरभंगा राज मैदान में उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव, बीजेपी के नेता सीपी ठाकुर एवं अन्य नेता भी उपस्थित हुए। प्रतियोगिता की शुरुआत 4:00 बजे होनी थी समय से प्रतिभागी भी पहुंच चुके थे पर ऐन वक्त पर आयोजक वहां से फरार हो गए। इसे देख प्रतिभागियों में आक्रोश उत्पन्न हुआ। इसे देखते हुए नेता भी वहां से निकल गए। जब प्रतिभागियों का गुस्सा फूटा तब उन्होंने प्रतियोगिता के लिए सजाये मंच को आग के हवाले कर दिया और विभिन्न प्रकार की नारेबाजी भी करने लगे। इस प्रतियोगिता के अवसर पर जो पुलिस उपस्थित रही जिनको इस भीड़ को संभालने की बिल्कुल क्षमता नहीं थी। बाद में गुस्साए प्रतिभागियों ने दरभंगा दिल्ली ओर से आने वाली मुख्य मार्ग वाली मोड़ को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया। कुछ घंटे बाद स्थिति नियंत्रण में आई और जाम वहां से हटा भी दिया गया। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image