♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पुलिस कप्तान ने किया वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगता का शुभारम्भ

पूरनपुर। ईशर अकादमी भोपतपुर करनापुर में 8वें वार्षिक स्पोर्ट मीट ’खेलोत्सव’ का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अभिषेक दीक्षित एस0 पी0 पीलीभीत द्वारा किया गया। सर्वप्रथम 100 मी0 सीनियर बालक वर्ग में दीपा मलिक हाउस नें प्रथम ,पी0 वी0 सन्धु हाउस के प्रदीप सिंह द्वितीय, साक्षी मलिक हाउस के हरपाल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी0 सीनियर बालिका वर्ग में दीपा मलिक हाउस की जसलीन कौर नें प्रथम , पी0 वी0 सन्धु हाउस की लवप्रीत कौर द्वितीय , साक्षी मलिक हाउस की जसदीप कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी0 जूनियर बालक वर्ग में दीपा मलिक हाउस नें प्रथम , साक्षी मलिक हाउस ने द्वितीय, अंजू वाॅबी जाॅर्ज हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में साक्षी मलिक हाउस नें प्रथम , दीपा मलिक हाउस ने द्वितीय, अंजू वाॅबी जाॅर्ज हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मी0 सीनियर बालक वर्ग में अंजू वाॅबी जाॅर्ज हाउस के हरप्रीत सिंह ने प्रथम , पी0 वी0 सन्धु हाउस के भूपिन्दर सिंह ने द्वितीय , दीपा मलिक हाउस के जगरूप सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग के रस्सा कसी प्रतियोगिता में साक्षी मलिक हाउस व अंजू वाॅबी जाॅर्ज हाउस में साक्षी मलिक हाउस विजयी रहा। तथा , पी0 वी0 सन्धु हाउस व दीपा मलिक हाउस में पी0 वी0 सन्धु हाउस विजयी रहा। रस्साकसी सीनियर बालक वर्ग में अंजू वाॅबी जाॅर्ज हाउस व साक्षी मलिक हाउस में अंजू वाॅबी जाॅर्ज हाउस विजयी रहा। तथा साक्षी मलिक हाउस व पी0 वी0 सन्धु हाउस में साक्षी मलिक हाउस विजयी रहा। रस्साकसी जूनियर बालक वर्ग में पी0 वी0 सन्धु हाउस व अंजू वाॅबी जाॅर्ज हाउस में पी0 वी0 सन्धु हाउस विजयी रहा। तथा साक्षी मलिक हाउस व पी0 वी0 सन्धु हाउस में पी0 वी0 सन्धु हाउस विजयी रहा। इस कार्य्रक्रम में बच्चों ने संास्कृतिक कार्य्रक्रम प्रस्तुत किये। अपने उद्धबोधन में पुलिस कप्तान ने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र का एक मात्र विद्यालय है जिसने न सिर्फ राष्ट्रीय वरन अंतराष्ट्रीय स्तर

पर जिले का नाम रोशन किया है । उन्होनें विद्यालय द्वारा समय समय पर किए जाने वाले सामाजिक कार्यो का भी जिक्र किया विद्यालय प्रशासन की सरहना भी की । पढ़ाई के साथ खेल भी सर्वांगरण विकास का अभिन्न हिस्सा हैं प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी रूचि के अनुरूप खेलों में भाग लेना चाहिए । प्रबन्धक स0 हरप्रीत सिंह व प्रधानाचार्य स0 गुरदीप सिंह ने पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में अभिभावकों कंे अलावा समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही । 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000