पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व जंगल देश-विदेश के पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। ड्रीम मैंगो की डायरेक्टर दीपिका चतुर्वेदी ने इस जंगल की डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है जो 15 नवंबर को पीलीभीत टाइगर
रिजर्व में लांच हो चुकी है और कल लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भी इसका पुनः विमोचन किया जाएगा। आपको दीपिका जी की यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। फिल्म देख कर आपको पता लगेगा कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में क्या-क्या चीजें दर्शनीय हैं-
@ साभार-दीपिका चतुर्वेदी जी, ड्रीम मैंगो
कवि एवं पत्रकार सतीश मिश्र द्वारा हाल ही में प्रकाशित अपनी पुस्तक “कलियुग के भगवान” में “पर्यटन” शीर्षक की कविता पेश की गई है जिसमें पीलीभीत के वन एवं
वन्यजीवों पर गीत के साथ ही उनके चित्र भी प्रकाशित किए गए हैं आपको या कविता भी जरूर पढ़नी चाहिए-