बारिश ने लगाए सैर सपाटे पर ब्रेक : पर्यटक दो दिन नहीं कर सकेंगे दुधवा की सैर

(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)

लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव होने से भी लोगों को तमाम दिक्कतें हो गयीं हैं। इसके अलावा दुधवा नेशनल पार्क के भ्रमण पर भी असर पड़ा है। जलभराव की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए दो दिन के लिए दुधवा का भ्रमण बंद कर दिया गया है। दुधवा टाइगर रिजर्व के अंदर घूमने के लिए लगभग सभी रास्ते कच्चे हैं, जिन पर आवागमन संभव नहीं हो सकता है। मामूली बारिश होने पर मिट्टी फूल जाने से फिसलन आ जाती है।

ऐसे में पर्यटक भ्रमण के लिए गाड़ियां नहीं जा पाती हैं। एफडी संजय पाठक ने बताया कि 14 और 15 दिसंबर को पार्क बन्द रहेगा। उन्होंने बताया कि जंगल के रास्तों पर पानी भरा होने के कारण पर्यटन की बन्दी दो दिन और बढ़ सकती है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image