मैनपुरी। सब्जी की दुकानों से चोरी करने वाले दोनों होमगार्ड को चौकी इंचार्ज विजय सिह चंदेल ने किया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार होमगार्ड जितेंद्र पुत्र बीरेंद्र नि0बरा थाना बेबर व कलक्टर सिंह पुत्र गंगाराम नि0 नगला रमई थाना बेबर
कल रात ड्यूटी के दौरान सब्जी की दुकानों से चुराया था 15 किलो प्याज व नगदी।
चोरी की धारा में गिरफ्तार कर भेजा जेल।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे।