पीलीभीत : जनपद में आज शारदा नदी के धनाराघाट पर पेंटून (पीपों का) पुल तैयार करके दुपहिया वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया। लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने बताया कि 2 दिन में रेत भरे रास्ते पर लोहे की फिश प्लेट बिछाकर आवागमन सुचारू करा दिया जाएगा। यह पुल मानसून सीजन की शुरुआत में नदी में पानी बढ़ने के बाद हटा लिया गया था। इस बार नदी पर दो पुल बनाये गए हैं। पुल बन जाने से हजारा क्षेत्र की करीब सवा लाख की आबादी ने राहत की सांस ली है। ठेकेदार असलम कुरैशी ने बताया कि नाव का संचालन बंद हो गया है।
Check Also
हर्षोल्लास से मनाया गया रोटरी इंटरनेशनल का 116वां स्थापना दिवस
🔊 Listen to this पूरनपुर। रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने मधुवन होटल पूरनपुर में रोटरी …