बाबा टेढ़ेनाथ : जहां औरंगजेब के हाथी भी नहीं उखाड़ पाए थे शिवलिंग, घर बैठे कीजिये लाइव दर्शन
लखीमपुर। जनपद की तहसील मोहम्मदी के कस्बा अमीर नगर के पास टेढ़ेनाथ बाबा का सुप्रसिद्ध मंदिर है।
गोमती तट से कुछ दूर स्थित इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि अत्याचारी औरंगजेब के हाथी जंजीरों में बांधकर भी शिवलिंग को उखाड़ नहीं पाए थे।
शिवलिंग कुछ तिरछा हो गया था जिस पर इस स्थल का नाम टेढ़े नाथ पड़ा। मान्यता है कि इस शिवलिंग की स्थापना अज्ञातवास में आये पांडवों ने राजा विराट के यहां रहते हुए स्वयं की थी।
मंदिर के बाहर पूजा सामग्री मिलती है-
खिलौना व अन्य दुकानें भी सजी रहती हैं। खानपान की दुकानें व ठेले खोमचे वाले
भी हैं जो दूर दराज से आकर सपरिवार यहां रहने लगे हैं।
लिंक पर क्लिक करके कीजिए वीडियो में सजीव दर्शन और जानिए काफी कुछ वे जानकारियां जो अक्सर लोग नहीं जान पाते- वीडियो में कीजिये सजीव दर्शन-
कुछ दूर पर बाबा के नाम पर विशाल गोशाला भी है। और कई दानदाताओं ने यहां श्रद्धालुओ के लिए धर्मशालाओं का निर्माण कराया है-
मंदिर के पुजारी श्री प्रेमचंद गोस्वामी हैं-
यहां कई पुरानी समाधियां भी हैं देखिये चित्र-
मान्यता है कि यहां मनौती पूरी होने पर घंटे चढ़ाए जाते हैं-
इसलिए हर तरफ घंटे नजर आते हैं।
मंदिर के बाहर दोनो तरफ घंटे लटकते दिख जाते हैं
और अंदर तो घंटों का बड़ा ढेर लगा हुआ है।
मुख्य मंदिर के अलावा कई अन्य देवी देवताओं
के नयेे पुुरानेे मंदिर
भी यहां पर हैं जहां लोग पूजा करते हैं।
यहां प्रतिदिन भंडारा होते रहते हैं।
व श्री रामचरित मानस पाठ
करने वाले दर्जनों लोग यहां पहुंचते हैं।
करीब 1 किमी दूर गोमती नदी प्रवाहित है
जबकि पहले कभी यह नदी मंदिर से सटकर ही बहती थी। अब दूरियां बढ़ गईं हैं।
विवरण व वीडियो-
सतीश मिश्र पत्रकार
संपादक, समाचार दर्शन 24
मो-9411978000
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें