
पीलीभीत में तेज आंधी में गिरे पेड़ के नीचे दबकर युवक की मौत
पीलीभीत में घर से मजदूरी के निकले विकासखंड मरौरी के गांव हिम्मतनगर निवासी डनलप चालक की पेड़ से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। शहर से सटे पुष्प कालेज के पास जैसे ही डनलप चालक पहुंचा तभी तेज आंधी में जामुबन का पेड़ टूट कर उस पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
रिपोर्ट-फुरकान हाशमी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें