
गोमती तीर्थ पर जेठ दशहरा मेले का आज अंतिम दिन, रासलीला में उमड़ रही भीड़
पूरनपुर। गोमती उद्गम तीर्थ स्थल चल रहा पांच दिवसीय जेठ दशहरा मेला धूम मचाए हुए है। 1 दिन पूर्व जहां हजारों लोगों ने उद्गम पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई वहीं रासलीला में
हजारों की तादाद में लोग पहुंच रहे हैं। प्रति दिन शाम को 8:00 से 11:00 बजे के बीच रासलीला मंडली द्वारा धार्मिक
लीलाओं का मंचन किया जा रहा है। दिन में मेला भी लगता है इसमें खानपान और जरूरत की वस्तुओं की खरीददारी श्रद्धालु कर रहे हैं।
इस बार फुलहर झील में नौकायन की निशुल्क सुविधा भी गोमती ट्रस्ट द्वारा कराई गई है। इसका भी काफी क्रेज बना हुआ है। श्रद्धालु लगातार नौकायन भी कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं को यहां बनाई गई ट्री हट भी खासी पसंद आ रही है। झूले फव्वारे सहित काफी कुछ पर्यटकों को लुभा रहा है। गोमती मैया के मंदिर में भी श्रद्धालुओं दर्शन पूजन रहे हैं।
आज रासलीला का अंतिम दिन है। अगर आपने अभी तक लीला नहीं देखी तो आज आपको अवश्य पहुंचना चाहिए। न भी आ पाए तो भी कोई बात नहीं, हम आपको कुछ अंश दिखा देते हैं-
रिपोर्ट-कुवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें