
यूपी और उत्तराखंड वन सीमा पर संयुक्त गश्त, नेपाल सीमा पर एसएसबी ने बढ़ाई मुस्तैदी
महोफ व सुरई वन रेंजर ने की बॉर्डर पर संयुक्त गश्त, नेपाल बार्डर पर भी अलर्ट
पीलीभीत : दो राज्यों को जोड़ने वाली सीमा पर महोफ व सुरई क्षेत्र के रेंजरों ने अपनी टीम के साथ संयुक्त गश्त करके सुरक्षा का खाका तैयार किया। इस दौरान वन कर्मचारियों ने रात में कई किलोमीटर तक पैदल घूम कर जंगल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।
नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वन विभाग पूरी तरह अलर्ट है। बीती रात उत्तर प्रदेश राज्य के पीलभीत टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज के रेंजर गिरिराज सिंह तथा उत्तराखंड के सुरई वन रेंजर रामकृष्ण मौर्य ने अपनी टीम के साथ दोनों राज्यों को जोड़ने वाले बॉर्डर पर पड़ने वाले जंगल की संयुक्त रूप से गश्त की। इस दौरान वन कर्मचारियों ने जंगल में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। क्षेत्रीय वन अधिकारियों ने अधीनस्थ स्टाफ द्वारा सेमल कुआं व उत्तराखंड बाउंड्री रोड पर सामूहिक रूप से हालात परखे। इस मौके पर सुखदेव मुनि, बाबूराम, नारायण सिंह भंडारी, चंद्रसेन मौर्य, मंगली प्रसाद, पूरन सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, किशन चंद्र, रामकिशन, मोतीराम, भवानी प्रसाद, नन्हे लाल, मोहन, जितेंद्र, सेवाराम, रूपलाल, ओमप्रकाश, मुनेंद्र पाल, नरेश, रियाज अहमद, पातीराम, मुनेंद्र पाल सिंह, कुंदन लाल, रतन पाल सहित दर्जनों वन कर्मचारी मौजूद रहे। हजारा और रामनगरा से जुड़ने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नव वर्ष को लेकर पुलिस व एसएसबी अलर्ट रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें