बिना हेलमेट 3 दिन और मिलेगा पेट्रोल, 17 जून से लागू होगी पूर्ण सख्ती
पीलीभीत। जनपद में बिना हेलमेट लगाए बाइक सवारों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल ना दिए जाने के प्रशासन के आज से लागू होने वाले आदेश को 3 दिन के लिए फिलहाल शिथिल कर दिया गया है। अब पेट्रोल पंप के कर्मचारी 16 जून की शाम तक बिना हेलमेट लगाने वालों को इस बात के लिए समझाएंगे कि वे भविष्य में हेलमेट लगाकर आएं तभी पेट्रोल मिलेगा। इसके बाद 17 जून से जिलाधिकारी का आदेश सख्ती से लागू करते हुए किसी को भी बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस बात की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह को दी। डीएसओ ने समाचार दर्शन 24 को बताया कि फिलहाल 3 दिन पेट्रोल पंप संचालक व कर्मचारी हेलमेट न लगाने वालों को समझाते हुए पेट्रोल दे देंगे परंतु 17 जून से पूर्णतया सख्ती के साथ आदेश लागू हो जाएगा। हालांकि उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई लिखित आदेश जारी न होने की बात कहते हुए बताया कि मौखिक आदेश दिए गए हैं उसी का अनुपालन कराया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें