फिर खून से रंगा खुटार हाइवे : सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, गाड़ी चालक गंभीर, उपचार मिलता तो बच जाती महिला
पूरनपुर : सड़क दुर्घटनाओं की बाढ़ सी आई हुई है, बीती रात खुटार हाईवे पर दुर्घटना में घायल लोगों को स्वयं जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंचाया था। इस दर्दनाक हादसे में एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई थी और चार लोग गंभीर रूप से घायल थे।
शुक्रवार को खुटार हाईवे पर ही चीनीमिल के पास भयानक दुर्घटना में पति पत्नी की जान चली गई। पीलीभीत चिड़िया दाह के रहने वाले आरिफ ने बाइक सवार ऋषि पाल उर्फ राजीव कुमार को टक्कर मार दी। दुर्घटना के दौरान ऋषि पाल की बाइक पर उसकी पत्नी रेखा देवी सवार थी। उधर, चार पहिया गाड़ी पर आरिफ के साथ मोहम्मद सलीम गाड़ी में मौजूद थे। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों पर सवार लोग हाईवे पर पत्ते की तरह बिखर गए। इस दौरान कुछ युवकों ने 108 एंबुलेंस को बुलाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें एंबुलेंस सेवा उपलब्ध नहीं हुई इसके चलते बाइक सवार ऋषि पाल निवासी पिपरा मु जप्ता ने मौके पर दम तोड़ दिया। करीब पौन घंटा बाद एंबुलेंस के पहुंचने पर घायलों को अस्पताल लाया गया जहां कुछ देर में ऋषि पाल की पत्नी रेखा देवी की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के बीच
सलीम को जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन शरीर की स्थिति भी काफी नाजुक थी। दर्दनाक हादसे में पूरा एक परिवार उजड़ गया। अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजन दहाड़े मार-मार कर रो रहे थे। दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम चंद्रभानु सिंह एवं तहसीलदार राकेश कुमार मौर्य सीएचसी के इमरजेंसी रूम पहुंचे और घटना का जायजा लिया
समय से मिलता उपचार तो बच जाती जान, कल अस्पताल आये डीएम लेकिन दूसरे दिन नही दिखी धमक
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऋषि पाल की पत्नी रेखा देवी को समय से उपचार मिला होता तो उसकी जान निश्चित बचाई जा सकती थी लेकिन लगातार फोन किए जाने के बाद भी एंबुलेंस ना मिलना और उसके बाद अस्पताल में लचर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते रेखा देवी की तड़प तड़प कर मौत हुई है। यह हाल तब था जब एक दिन पूर्व डीएम सीएचसी पहुचे थे पर दूसरे दिन अस्पताल में डीएम की धमक गायब थी।
रिपोर्ट-रामनरेश शर्मा सरल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें