
चीनी मिल के भगवान शंकर देवालय में कलशयात्रा के साथ शुरू हुई भागवतकथा
पूरनपुर। किसान सहकारी चीनी मिल में आज से साप्ताहिक भागवत कथा कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें आज कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
नित्य सायंकाल 6:30 से 9:30 तक पंडित मोहन शास्त्री जी के मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान भक्तों को नित्य कराया जाएगा। ढोल नगाड़ों के मध्य कलश यात्रा पूरे मंदिर प्रांगण में घूमी। संपूर्ण मार्ग में भक्तो ने पुष्प बरसा की।
चीनी मिल कॉलोनी का वातावरण राधाकृष्णमय हो गया।
चीनिमिल के अधिकारियों सहित ज्ञानदेव दीक्षित, संजीव पांडे, सुधीर शर्मा, दीप्ति त्रिवेदी, आनंद वाजपेयी, रमेश मिश्र, रामसागर शर्मा, वेदप्रकाश त्रिवेदी, राजीव सिंह, रामसखा तिवारी, प्रेमबल्लभ जोशी, वेद प्रकाश गुप्ता, रामू प्रजापति, सोनू गुप्ता, गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल, आशा दीक्षित, अनिता, रचना, कल्पना दुबे आदि भक्तगण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें