
बिलसंडा में 280 कट्टा प्रतिबंधित पालीथीन बरामद
बिलसंडा। कस्बे से एसडीएम बीसलपुर सौरभ दुवे ने 280 कटटा प्रतिबंधित पोलीथोन वरामद की है। यह पालीथीन कस्वे के अजय उर्फ गोपी के गोदाम से बरामद की है। पालीथीन कव्जे में लेकर जप्त कर ली गयी है। गोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है। इस दौरान थाना प्रभारी अतर सिंह ईओ अबनीश चंद्र मौजूद थे।
रिपोर्ट -मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें