पर्यटकों के साथ पीटीआर की बढ़ी आमदनी, विदेशी पर्यटक की संख्या में भी इजाफा
पीलीभीत: पर्यटकों के लिए आज से पीटीआर बंद हो गया । पिछले वर्ष से इस बार पर्यटकों व राजस्व में लाखों की अधिक आमदनी हुई। पीटीआर में मौजूद हटो ने पर्यटकों को अपनी ओर लुभाने में कोई कोर कसर नही छोड़ी। 23 विदेशी व 16 हजार से अधिक पर्यटकों के साथ पीटीआर की आमदनी बढ़ गई। विदेशी पर्यटक की संख्या में भी इजाफा हुआ। 23 विदेशी 15885 भारतीय पर्यटक पीटीआर पहुचे। भारतीय पर्यटको ने पीटीआर में घूमकर जमकर मौज मस्ती की। इस वर्ष पीटीआर से सरकार को 3672935 की आमदनी हुई जो पिछले वर्ष से 465997 ज्यादा है। पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर आदर्श कुमार ने बताया की चूका पिकनिक स्पॉट को बेहतर बनाने के लगातार प्रयास चलते रहेंगे। देखिये पर्यटको व आमदनी के आंकड़े-
रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें