गुरु अर्जुनदेव जी के शहीदी पर्व पर सजा दीवान, लंगर में संगत ने छका प्रसाद
पूरनपुर। शहवाजपुर गुरुद्वारे में गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी गुरु पर्व के अवसर पर विशाल कार्यक्रम का आज शाम समापन हुआ। जिसमें भव्य दीवान सजाया गया। बाहर से पधारे हुए अनेकों रागी ढाडी जत्थों ने गुरु की महिमा का बखान किया। अनेक संत भी पधारे। संत बाबा प्रीतम सिंह गुरु का ताल आगरा, संत बाबा जीवा सिंह जी पंजाब से पधारे।
गुरु का अटूट लंगर लगातार चलता रहा। हजारों भक्तों ने प्रसाद छका। संगत द्वारा विशाल सबील लगाया गया। सेवक जत्था बाबा गुरतेज सिंह, जत्थेदार बाबा केवल सिंह, ज्ञानी गुरमेज
सिंह, सतनाम सिंह,जसवंत सिंह, प्रदीप सिंह, गुरमेज सिंह, बलदेव सिंह, लखविंदर सिंह, गोनू लाहौरिया, गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल, सुधीर आदि भक्त मौजूद रहे। देखिये किस तरह हुई लंगर सेवा-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें