♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शारदा में डूबे युवक का 15 दिन बाद कंकाल बरामद, मचा हड़कंप

पूरनपुर: एक पखवाड़ा पूर्व दोस्तों के साथ शारदा में नहाने गए युवक का कुछ सुराग नहीं लग सका। साथियों ने युवक की शारदा में डूबने की बात गांव में कही थी। शव को तलाशने को लेकर पुलिस प्रशासन कई दिन तक मशक्कत करती रही लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। दीवार अचानक शारदा किनारे सड़े गले अवस्था में शव मिलने से सनसनी मच गई। मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की की शिनाख्त कर हजारा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
1 जून को हजारा थाना क्षेत्र के गांव नहरोसा निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी दोस्तों के साथ शारदा में नहाने गया था। काफी समय तक जब युवक वापस घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने खोजबीन की। पूछताछ के दौरान गुरप्रीत के दोस्तों ने बताया कि शारदा में नहाने के दौरान गुरप्रीत डूब गया था। शव को तलाशने में पुलिस प्रशासन गोताखोरों की मदद से कई दिन तक डेरा जमाए रहे लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। परिजनों ने हंगामा करते हुए थाने का घेराव कर सड़क पर जाम भी लगाया था। मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर गुरप्रीत की हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा भी दर्ज कराया था। मृतक गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र रंजीत सिंह के परिजन नदी के

किनारे रोजाना युवक का शव तलाशने के लिए जाया करते थे। रविवार को भी इसी क्रम में मृतक के पिता रंजीत सिंह, चाचा कुलदीप सिंह एवं अन्य परिजन गए हुए थे तो इनको शारदा नदी में ही लखीमपुर खीरी के संपूर्ण नगर थाना क्षेत्र के गांव बाजपुर के निकट शारदा के किनारे शव दिखा तो परिजनों ने फोन पर हजारा पुलिस को सूचना दी। इ इस पर हजारा इंस्पेक्टर खीम सिंह जलाल, एसआई यशपाल सिंह सहित अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा “व्यस्त

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000