राजकीय ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में हुआ योगाभ्यास.
पीलीभीत। आज दिनांक 16.06.2019 को पंचम विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे योग पखवाड़ा के अंर्तगत प्रातः 5.30 पर ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रांगण में संस्था के सभी शिक्षकगण, चिकित्सकगण तथा
कार्यालय, चिकित्सालय एवं शैक्षणिक स्टाफ ने योग प्रशिक्षक जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति महेन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में सामूहिक योग अभ्यास किया। इसमें शासकीय प्रोटोकाल के अन्तर्गत सभी प्रकार के आसन, ध्यान आदि का अभ्यास किया गया। साथ ही साथ इससे होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों के विषय में उपस्थित अभ्यासकर्ताओं को अवगत कराया।
इसी क्रम में सायंकालीन सत्र में योग से संबंधी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के विद्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता एमडी और स्नातक वर्ग के लिए हुई जिसमें एमडी के छात्र अखिलेश जैन प्रथम एवं हरिशंकर गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। स्नातक वर्ग में पंकज श्रीवास्तव ने प्रथम एवं शिवम पांडेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आरके तिवारी ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति महेंद्रपाल सिंह उपस्थित रहे। इस आयोजन का संचालन डॉ मनोज कुरील और डॉ शैलेन्द्र कुमार ने किया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें