अपने ही देश में कई जगह है पीने के पानी की किल्लत, लगानी पड़ती है लाइन
पीलीभीत। हम सब सौभाग्यशाली हैं जो पानी के अथाह भंडार हमें मिले हुए हैं। परंतु साठा धान जैसी फसलों में हम कीमती जल बर्बाद कर रहे हैं। हम लोगों को यह भी सोचना चाहिए कि देश का काफी हिस्सा ऐसा भी है जहां पीने के पानी का संकट बना हुआ है। गर्मी के दिनों में यह संकट और अधिक बढ़ जाता है। लोगों को एक एक बाल्टी पानी के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है । तब जाकर कहीं एक बाल्टी जल नसीब होता है। आइए हम भी आज पानी बचाने की शपथ ले। आइए आपको दिखाते हैं जबलपुर जिले का एक सीन-
जबलपुर जिले के नवरगवा गाँव में, एक गर्म गर्मी के दिन पीने के पानी को इकट्ठा करने के लिए गाँव की औरतें एक कुएँ के पास इकट्ठा होती हैं।
#पानी की कमी साफ नजर आ रही है।
@AIR
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें