
अटारी बाघा वार्डर जहाँ हर रोज टूटता है पाक रेंजर्स का हौसला, परेड में नही आती पब्लिक, उमड़ता है भारतीय जन सैलाब
अटारी वार्डर। यह बात सच है कि भारत कई बार पाकिस्तान को शिकस्त दे चुका है। ताजा मामला सर्जिकल स्ट्राइक का भी रहा। एयर स्ट्राइक काफी चर्चा में बनी हुई है। इसी के बलबूते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबारा कुर्सी पा सके हैं। दूसरा पहलू यह है कि पाकिस्तान का फोर्स हर रोज भारत के मुकाबले खुद को पराजित महसूस करता है। जी हां हम सही कह रहे हैं और यह वह नजारा है जो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर देने

जब परेड समाप्त हुई तो रोड कई किलोमीटर तक खचाखच भरा चल रहा था। वापसी में अमृतसर की तरफ वाहनों की कतार लगी हुई थी। कुछ लोग सरकारी वाहनों से लौट रहे थे
तो कुछ निजी वाहनों के सहारे अमृतसर की तरफ प्रस्थान कर रहे थे। बीएसएफ के जवानों ने जो प्रदर्शन किया परेड की वह भी कम आकर्षक व सराहनीय नहीं थी। सावधान बोलने के लिए कई मिनट सांस रोकना वाकई काबिलेतारीफ था। सिर

तक पैर उठा देना, वह भी पाक की तरफ मुंह करके लोगों को काफी उत्साहित व रोमांचित कर रहा था। भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका घंटों गुंजायमान होता रहा। भारत माता का यह शौर्य पाकिस्तानियों के दिल दहलाने के लिए काफी था। आप भी कभी अमृतसर जाएं तो अटारी वाघा बॉर्डर की परेड देखना ना भूलें, क्योंकि एक यह ऐसी तीर्थयात्रा है जो देश भक्ति को बढ़ाने वाली है।
यह यात्रा वृतांत मेरे 2 जून 2019 रविवार को आंखों देखी परेड का है, आपको यह वृतान्त कैसा लगा, कृपया मेरे व्हाट्सएप नंबर 9411978000 पर बताने की कृपा करें।
सतीश मिश्र, समाचार दर्शन 24 विक्रम से
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें