साथी के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर एक दिन की हड़ताल पर गए वकील, वादकारी बेरंग लौटे
पीलीभीत। अधिवक्ता प्रेम शंकर शर्मा के घर में घुसकर हमला करने के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा 15 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। इसको लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश है। आज संयुक्त बार एसोसिएशन की बैठक में इस पर रोष व्यक्त किया गया। निर्णय लिया गया कि इसके विरोध में अधिवक्ता आज 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान कोई न्यायिक कार्य अधिवक्ताओं द्वारा नहीं किया जाएगा। एक ज्ञापन जिलाधिकारी को देने का भी निर्णय लिया गया। हड़ताल की सूचना जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है । देखिए अधिवक्ताओं की हड़ताल संबंधी भेजा गया पत्र-
हड़ताल के चलते तारीख पर गए बादकारी परेशान हो गए। उन्हें हड़ताल की सूचना मिली तो वे बैरंग लौट आए। हालांकि इनकी आज पेशी थी उनको अगली तारीख दे दी गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें