
नैमिष तीर्थ में दिखती है आदि गंगा गोमती की महिमा, हजारों लोग नित्य प्रति कर रहे स्नान
पूरनपुर क्षेत्र के माधोटांडा से अवतरित आदि गंगा गोमती जी का नैमिषारण्य में विहंगम रूप है। यहां गोमती घाट को काफी विकसित किया गया है। जहां रोजाना देश भर के सैकड़ों भक्त
स्नान ध्यान और दान पुण्य कर धर्म लाभ अर्जित करते हैं। हम खुशनसीब हैं कि गोमती मइया का उदगम स्थल हमारे यहां से हुआ है। जब नैमिषारण्य और लखनऊ में गोमती को विकसित किया जा सकता है तो इसके उदगम स्थल को क्यों सरकार ने नजरअंदाज कर रखा है।
(नैमिष तीर्थ से वरिष्ठ पत्रकार नवीन अग्रवाल की लाइव रिपोर्ट)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें